मारवाड का सैन्य इतिहास - द्वितीय विश्व युद्ध मे जोधपुर सरदार इन्फेन्ट्री का योगदान

महेन्द्रसिंह राठौड; शोधार्थी इतिहास विभाग, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर

Abstract :

०१ अक्टूबर १९२२ ई. मे मारवाड राज्य मे ‘‘इण्डियन स्टेट फोर्सेज‘‘ के आधार पर ‘‘सरदार इन्फेन्ट्री‘‘ का गठन किया गया। सरदार रिसाले के साथ-साथ मारवाड. राज्य की सेना में सरदार इन्फेन्ट्री, परगना फौज, जागीरदारों की फौज, कैवेलरी एवं आर्टिलरी इत्यादि कार्यरत थी। सरदार इन्फेन्ट्री के सैनिकों का कार्य सैनिक सेवा के साथ साथ मारवाड. राज्य में पुलिस व्यवस्था का कार्य भी देखते थे एवं राज्य में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने का उतरदायित्व भी इनका ही था। सन् 1922 ई. मे सरदार इन्फेन्ट्री के सैनिकों की संख्या 390 थी और फोर्ट आर्टिलरी के सैनिकों की संख्या 338 थी। सरदार इन्फेन्ट्री ने अपनी भूमिका द्वितीय विश्वयुद्ध में भी अदा की थी और सराहनीय रही थी।

Keywords:  सालेर्नो वार, इटली एवं सिसली वार, जमादार प्रभुसिंह भाटी, हाँग-काँग पर आक्रमण

DOI

Vol. 04, Issue 04, October to December – 2022
ISSN (Online) : 2582 -046X, “Ansh – Journal Of History”
A Peer Reviewed International Refereed Online Journal Of History Subject
Email : ichrcindia@gmail.com